शहीद भगत सिंह प्रीमियम लीग में डाक्टर्स-X1 को हराकर एसएसपी-X1 बनी चैंपियन: डा. रमन घई - फाइनल में एसएसपी- X1 ने 4 विकेट से जीत प्राप्त कर शहीद भगत सिंह प्रीमियम क्रिकेट लीग की अपने नाम
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
एचडीसीए के द्वारा पीसीए के सहयोग से नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए करवाई जा रही जागरूक पंजाब शहीद भगत सिंह जी को समर्पित प्रीमियम क्रिकेट लीग में खेले गए फाइनल मुकाबले में एसएसपी-11 ने डाक्टर्स-11 को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि इस फाइनल मुकाबले में डाक्टर्स-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 196 रन बनाए। जिसमें डा. गुरमिंदर ने 64, डा. राहुल भारती ने 43, डा. रोहित रजत ने 30 तथा डा. रुपिंदर संधू ने 18 रनों का योगदान दिया। एसएसपी-11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राकेश रोकी ने 3 विकेट, आखिल बाली व संदीप मिंटू ने 2-2 विकेट, कप्तान सुभाष चंद्र, तरलोचन राणा व लवप्रीत ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। जीत के लिए 20 ओवरों में 197 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी एसएसपी-11 ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर 4 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। एसएसपी-11 की तरफ से जतिंदर लवली ने 60 रन नावाद, राकेश रोकी ने 34 रन, संदीप मिंटू व लवप्रीत ने 30-30 तथा तरलोचन राणा ने नावाद 20 रन की बहुमुल्य पारी खेलकर एसएसपी-11 को विजय बनाने में अपना योगदान दिया। डाक्टर्स-11 की तरफ से डा. हितेश अग्रवाल व डा. साहिल आदिया ने 2-2 विकेट, डा. गुरमिंदर व डा. रुपिंदर संधू ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। इस तरह बड़ी जीत के साथ एसएसपी-11 ने जागरुक पंजाब प्रीमियम लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। आज खेलें गए फाइनल मैच में मुख्यातिथि के तौर पर होशियारपुर जिलाधीश आशिका जैन ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधीश आशिका जैन ने कहा कि सरकार ने जिस तरह नशे की समाप्ति के लिए पूरे पंजाब में एक अभियान चलाया है उसी अभियान के तहत एचडीसीए व पीसीए द्वारा जागरूक पंजाब शहीद भगत सिंह प्रमियम क्रिकेट लीग का होशियारपुर में आयोजित होना एक सराहनीय प्रयास है। जिलाधीश ने कहा कि जागरुक पंजाब लीग से युवाओं को जागरुक होकर नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा तथा पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अपने-अपने इलाकों में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर इस अभियान में सरकार के साथ आगे आना होगा। फाइनल मैच में जिलाधीश आशिका जैन विजेता एसएसपी-11 तथा उपविजेता डाक्टर्स-11 तथा पूरी प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदशर्न करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जागरुक पंजाब शहीद भगत सिंह प्रमियम क्रिकेट लीग में डाक्टर्स-11 के डा. दलजीत खेलां को टूर्नामैंट का सर्वश्रेष्ठ कैच पकड़ने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया तथा डा. रुपिंदर संधू को उनके बढिया प्रदशर्न के लिए मैन आफ दी सीरिज तथा डीसी-11 के कुलविंदर कुकू को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी, कारपोरेशन-11 को गणेश सूद को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा एसएसपी-11 के तरलोचन राणा को सर्वश्रेष्ठ फील्डर और फाइनल में एसएसपी-11 के राकेश रोकी को फाइनल में बढ़िया प्रदशर्न के लिए मैन आफ दी मैच से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में आशिका जैन को विशेष तौर पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचने पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेलां, एचडीसीए सचिव डा. रमन घई, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव, संयुक्त सचिव विवेक साहनी, डा. आर्दश सेठी, एडवोकेट अरविंद सूद, सुभाष शर्मा, डा. जतिंदर सूद, प्रिं. अमित ठाकुर, साहिल बहल, मनोज ओहरी, साहिब दयाल के साथ समूह एचडीसीए के सदस्य ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज खेलें गए फाइनल मैच के इनाम वितरण समारोह में एचडीसीए के पंजाब की टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों को जिनमें सुरभी नारायण, अंजली शिमर, शिवानी, निरंकार, पूजा, सोहाना, आस्था, शर्मा, पलक, ध्रुविका सेठ, हैरल वशिष्ट, अर्यन अरोड़ा तथा आदि खिलाड़ियों और उन्हें प्रशिक्षण करने वाले बीसीसीआई के लैवल-1 जिला सीनियर कोच दलजीत सिंह, जूनियर कोच दलजीत धीमान, दिनेश शर्मा तथा एचडीसीए के मुख्य जिला ट्रेनर व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी और बीसीसीआई के लैवल-1 जिला महिला कोच दविंदर कौर कल्याण, ग्राउंडमैन सोढी राम को जिलाधीश आशिका जैन ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। आज फाइनल मैच में इनाम वितरण समारोह में जिलाधीश आशिका जैन ने सोनालिका-11 के कैप्टन अंतुल शर्मा, एसएसपी-11 के कप्तान सुभाष चंद्र, डाक्टर्स-11 के कप्तान डा. दलजीत खेलां, डीसी-11 के कप्तान डा. पंकज शिव तथा कारपोरेशन-11 के कप्तान संदीप तिवाड़ी को इस टूर्नामैंट में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। आज इनाम वितरण समारोह दौरान मुख्यातिथि आशिका जैन ने नगर के अंतरराष्ट्रीय साइकलिस्ट बलराज चौहान व वरिष्ठ अधिकारी एक्सियन तजिंदर चड्डा तथा एक्सियन गुरमीत सिंह व बीसीसीआई स्कोर्र रजिंदर सिंह, इंस्पैक्टर संदीप कुमार, इंस्पैक्टर बृज मोहन तथा गणमान्यों व्यक्तियों को भी विशेष तौर पर नशे के खिलाफ इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित किया। नशे खिलाफ जागरुक पंजाब शहीद भगत सिंह प्रमियम लीग में योगदान देने केलिए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने भाग लेने वाली टीमों तथा शहरवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ एचडीसीए का आगे भी अभियान इसी तरह जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment