होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
विद्या मंदिर सीनियर सेकण्डरी मॉडल स्कूल शिमला पहाड़ी का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे प्रथम सोनाक्षी के 96%, द्वितीय वंदना के 95% और तीसरे हिमानी के 94% के साथ-साथ 56 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर प्रधान अनुराग सूद, सचिव डॉ हर्षविंदर सिंह पठानिया, प्रिंसिपल शोभा रानी कँवर तथा स्टाफ ने विधार्थियों एवं अभिवावकों को बधाई दी।
Comments
Post a Comment