श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेजिएट स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा का उत्कृष्ट परिणाम रहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर परिसर में चल रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेजिएट स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य और कला धाराओं के तहत ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते छात्रों का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। इस बारे में बात करते हुए खालसा कॉलेज माहिलपुर के प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि 11वीं कक्षा के मेडिकल स्ट्रीम में छात्रा अंजलि बाली ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, रोशनदीप कौर संघा ने 91.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और अंजली बैंस ने 85 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार नॉन मेडिकल स्ट्रीम के नतीजों में छात्रा सिमरन कौर व महक ने 91.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, समीक्षा सिद्धू ने 82.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा धनवंत सिंह ने 81.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा के कला संकाय में छात्रा जैस्मीन कौर ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, सृष्टि ने 90.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा सहजप्रीत कौर ने 89 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में छात्रा अर्शदीप कौर ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, हरलीन कौर ने 86 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा जैसवीन ढांडा ने 81 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सहित कॉलेजिएट स्कूल के सभी शिक्षकों ने भी इन विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम की शुभकामनाएं दीं।

Comments