राष्ट्रीय सी.ऐ.जी. परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर सक्षम ने बढ़ाया होशियारपुर का मान : खन्ना

होशियारपुर / दलजीत  अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने राष्ट्रीय सी.ऐ.जी. परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले होशियारपुर के बेटे सक्षम वशिष्ठ को उसके निवास स्थान जाकर सम्मानित किया। इस मौके खन्ना ने कहा कि सक्षम द्वारा सी.ऐ.जी. लेवल 1  परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। खन्ना ने कहा कि यदि होशियारपुर के युवा इसी प्रकार अपनी विद्या के बलबूते पर आगे बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब शिक्षा के क्षेत्र में होशियारपुर का नाम देश के सर्वाधिक शिक्षित क्षेत्रों में सबसे पहले लिया जाएगा। इस मौके खन्ना ने सक्षम के माता पिता को बधाई देते हुए सक्षम को सम्मानित भी किया। इस मौके खन्ना के साथ डॉ. रमन है भी मौजूद थे।

Comments