होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाब के मुख्य धार्मिक स्थान में शामिल कांवटिया में मनाई जा रहे सालाना प्रोग्राम में शामिल लाखों लोगों की उपस्थिति में मालिक साहिब जोत जी महाराज ने नेत्रदान का ऐलान किया। उन्होंने रोटरी आई बैंक व कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी रजि. के फाउंडर श्री जंग बहादुर बहल और उनकी टीम की इस बेहतरीन समाज सेवा के कार्य की प्रशंसा की व अपना आशीर्वाद भी सब को दिया ।
मालिक साहिब जोत जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को बहुत भावपूर्ण तरीके से कहा कि मेरा तो सारा जीवन ही लोगों की वह समाज की भलाई में समर्पित है व अपनी इसी कड़ी में वह अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंग अपनी आंखों को मरणोपरांत दान करने की घोषणा करते हैं। किसी भी इंसान के मरणोपरांत उसका शरीर व आंखें राख में बदल जाती है तो क्यों ना अपने नश्वर शरीर के राख में मिलने से पहले किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन में प्रकाश किया जाए व नेत्र रूपी जोत लगाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि मेरा जन्म होली वाले दिन हुआ था व हर एक की जिंदगी में रंग भरना मेरा लक्ष्य है और वह यह रंग आंखें दान देकर भरा जा सकता है।
इससे पहले समूह सोसायटी के सदस्यों ने मालिक साहिब जोत जी से आशीर्वाद प्राप्त किया व रोटरी आई बैंक में कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी रजि. के चेयरमैन श्री जंग बहादुर बहल,श्री रमिंद्र सिंह व अन्य सदस्यों ने मालिक साहिब जोत जी महाराज को नेत्रदान का संकल्प करने का प्रमाण पत्र भेंट किया। श्री बहल ने बताया कि सोसायटी द्वारा 4100 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है वह मलिक साहब जोत के आशीर्वाद व प्रेरणा से हजारों लोग जुड़ रहे हैं समिति के प्रधान श्री संजीव अरोड़ा ,श्री दर्शन कुमार शर्मा सोसायटी के वित्त सचिव श्री मदन लाल महाजन ने बताया कि समिति की तरफ से आंख बदलने आने जाने का सारा खर्चा सोसायटी द्वारा किया जाता है समिति की सचिव श्रीमती वीना चोपड़ा वर्ष श्री अश्विनी कुमार दत्ता ने कहा कि मलिक साहब जो जी की प्रेरणा से इस पुण्य कार्य को बहुत बल मिला है वह रोजाना हजारों लोग मालिक साहिब जोत जी महाराज की रूहानियत व नेत्रदान से प्रभावित होकर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान डालने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
मालिक साहिब जोत महाराज को नेत्रदान का संपर्क संकल्प पत्र देखकर आशीर्वाद प्राप्त करते रोटरी आई बैंक व कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी के फाउंडर चेयरमैन श्री जे. बी. बहल, रमिंद्र सिंह, श्री डी. के. शर्मा , श्री मदन लाल महाजन व अश्वनी कुमार दत्ता
Comments
Post a Comment