वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास करवा के मोदी सरकार ने सविधान को तोड़ने की कारवाई को उलटाया : तीक्ष्ण सूद कहा : कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को गुमराह करके बनाया वोट बैंक :

होशियारपुर / दलजीत  अजनोहा
 पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में दोनों सदनों में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर खुशी जताते हुए कहा हैं कि मोदी सरकार ने यह बिल पास करवा कर कांग्रेस द्वारा की गई सविधान को तोड़ने की कारवाई को उल्टा कर एक और मील पत्थर स्थापित किया हैं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारे आज़ादी के बाद हमेशा ही तुष्टिकरण की नीतिया अपनाती रही हैं तथाबाबा साहिब  भीम राय अम्बेडकर द्वारा दिए गए सविधान में अपनी मर्जी के तोड़-फोड़ करती रही हैं।  भारतीय लोकतंत्र में न्यायपलिका की विशेष महत्त्ता हैं , परन्तु मनमोहन सिंह की सरकार के अंतिम समय में मुसलमानों को वोटबैंक बनाने के लिए गुमराह करके वक्फ बोर्ड कानून में बहुत से खतरनाख तथा सविधान की आत्मा को नष्ट करने वाले फैसले करवा लिए  जिस के अंतर्गत वक्फ बोर्ड को आसीमत शक्तियां दी गई थी कि वह किसी भी सम्पति को अपनी मालकी घोषित करके हथिया सकता हैं।  इसका सबसे दुखद पहलु यह रहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा किसी भी सम्पति को हथियाने के खिलाफ पीड़त पक्ष किसी कोर्ट, कचैहरी में अपील दलील नहीं कर सकता इस प्रकार वक्फ बोर्ड ने इतनी सम्पतिया हथिया ली थी उनका  क्षेत्रफल बहुत से देशों के क्षेत्रफल से दो-तीन गुणा हो चुका हैं। बड़ी हैरानी जनक बात यह हैं कि भारतीय रेलवे की मलकियत वाली 33 लाख एकड़ जमीन, भारतीय सेना की मलकियत वाली 17 लाख  एकड़ जमीन भी  वक्फ बोर्ड  निगल चुका हैं तथा देश में सम्पति का तीसरा सबसे बड़ा भूस्वामी  बनचुका हैं।  उसके पास 9 लाख 40 हजार एकड़ जमीन के साथ-साथ अन्य कई सम्पतियां हैं व इसमें भ्रष्टाचार का भी खूब बोलवाला हैं, जिससे भारत में एक नया  पकिस्तान बनाने के रासते खुल गए थे।  श्री तीक्ष्ण सूद के साथ  उपस्थित भाजपा नेताओं विजय पठानिया, जिला महामंत्री व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, राज कुमार तथा सुखवीर सिंह ने मोदी सरकार को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास करवाने की कारवाई की सरहाना की  तथा कहा कि मोदी सरकार के तीन तलाक, सीएए , राम मन्दिर निर्माण, करतारपुर कॉरिडोर आदि जैसे बड़े-बड़े फैसलों के समान ही वक्फ बोर्ड संशोधन बिल भी  एक मील पत्थर साबित होगा। कांग्रेस ने हमेशा ही मुसलमानों को गुमराह करके उन्हें वोटबैंक बनाने की कोशिश की हैं।  कांग्रेस द्वारा वक्फ बोर्ड  कानून बनाए जाने से आम जन मुसलमानों को कोई भी लाभ नहीं हो रहा था इस लिए बहुत से मुसलमान इस संसोधन से खुश नजर आ रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा लाए इस वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर  चर्चा तथा वोटिंग के दौरान बहुत से विपक्षी दलों तथा नेताओं के असली चेहरा भी बेनकाब हुए है।

Comments