देश का हिंदू सिख दलित समाज बेहद आहत हुआ है

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
 आज शिवसेना शिंदे के प्रांतीय दफ्तर कमेटी बाजार से जारी एक प्रेस नोट में शिवसेना नेता रणजीत राणा ने कहा कि फ्लोर के नजदीक नंगल गांव में भारत के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा की बेअदबी के उपरांत खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के गुर्गों द्वारा फिल्लौर में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर देश विरोधी नारे लिखने और अपमानजनक टिप्पणियां करने और बाबा साहेब के जन्मदिन पर उनके स्टैचू तोड़ने की धमकियां देने की जो घटना हुई है जिसकी जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली है यह बेहद घटिया आदमी है जो समाज को लंबे समय से गंदा कर रहा है
शिवसेना शिंदे के नेता रणजीत राणा ने कड़ी निंदा करते हुए भारी एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू लंबे समय से पंजाब का माहौल खराब करना चाहता है‌ हिंदू सिख भाईचारे में दरार डालने की असफल कोशिश पिछले कई सालों से कर चुका है लेकिन आज तक सफल नहीं हुआ, इसलिए ऐसे ओछे हथकंडे अपना रहा है इस अवसर पर रणजीत राणा शशि डोगरा संजीव सूद शिवसेना नताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवादी पन्नू पर ठोस कार्रवाई करते हुए इसे अमेरिका प्रत्यर्पण कर भारत ला कार्स लाखों के पीछे बंद किया जाए ताकि पंजाब के साथ साथ देश में भी एकता और अखंडता कायम रहे। इसके इस घिनौनी हरकत से देश का हिंदू सिख दलित समाज बेहद आहत हुआ है इस अवसर पर रणजीत राणा‌ , शशि डोगरा , केवल कृष्ण बिल्ला , राकेश शर्मा , शेखर सूद ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस घिनौने कृत्य में शामिल लोगों और गुरपतवंत सिंह पन्नू के खालिस्तानी समर्थकों को जल्दी गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके उन पर नकेल कसने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

Comments