गढ़शंकर में रोडवेज बस कंडक्टर पर हमला निंदनीय : खन्ना खन्ना ने घटना का लिया कड़ा नोटिस, ऐ.डी.जी.पी. से की कारवाई की मांग
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने अज्ञात आपराधिक तत्वों द्वारा गढ़शंकर में बस कंडक्टर पर हमला कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने के मामले का कड़ा नोटिस लेते हुए ऐ.डी.जी.पी. पंजाब से दोषियों के विरुद्ध करवाई करने की मांग की है।
इस सम्बन्धी खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सम्बन्धी वीडियो देखी तो उन्होंने तुरंत इस मामले को ऐ.डी.जी.पी. कानून व्यवस्था पंजाब आर.के जस्वाल के ध्यान में लाया जिसपर ऐ.डी.जी.पी. ने इस मामले को नोट कर करवाई करने का आश्वासन दिया है । खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार की मंद कार्यप्रणाली के चलते पंजाब में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। खन्ना ने कहा कि अगर प्रदेश की ट्रांसपोर्टेशन में बस कंडक्टर अथवा चालक ही सुरक्षित नहीं तो सवारियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा होना स्वाभाविक है।
Comments
Post a Comment