टेक्सटाइल प्रिंटिंग एंड डाइंग विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

 होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के पोस्ट ग्रेजुएट फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से टेक्सटाइल प्रिंटिंग एंड डाइंग विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पीडी लाइट इंडस्ट्री लुधियाना से मैडम रीता लाल ने संसाधन व्यक्ति के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर मैडम रीता लाल ने फैब्रिक पेंटिंग, विभिन्न कपड़ों में स्ट्रोक आर्ट सहित मिट्टी कला से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को कपड़ा उद्योग में उत्पन्न अपशिष्ट को फेंकने के बजाय उसका उचित उपयोग करने के बारे में भी सुझाव दिए। इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य डॉ. परविंदर सिंह व उप प्राचार्य आराधना दुग्गल ने विभाग के विद्यार्थियों को इस प्रकार की कार्यशालाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजविंदर कौर ने किया। इस अवसर पर प्रो दीक्षा शर्मा, प्रो नवजोत कौर, प्रो सोनिया डंग डंग, प्रो शरणप्रीत सिंह, मैडम मनजिंदर कौर एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Comments