भाजपाई नेताओं व परिवारिक सदस्यों ने मनाया पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश का 76वां जन्मदिन जन्मदिन मौके लगाया गया रक्तदान कैंप रक्त से बचाई जा सकती है अनेकों कीमती जानें - सोमप्रकाश अनीता सोमप्रकाश ने रक्तदान कैंप में रक्तदान करने वालों का किया धन्यावाद
फगवाड़ा/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
फगवाड़ा में भाजपाई नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने हल्का होशियारपुर से पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश का 76वां जन्मदिन वीरवार को फगवाडा़ के माॅडल टाउन इलाके में स्थित गीता भवन मंदिर में रक्तदान कैंप लगा मनाया।इस दौरान भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं व अन्य गणमान्यों ने पूर्व मंत्री सोमप्रकाश के जन्मदिन पर केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर पूर्व मंत्री सोमप्रकाश की लम्बी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की।वहीं फगवाडा़ के बड़ी संख्या के व्यापारियों ने पूर्व मंत्री सोमप्रकाश को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री सोमप्रकाश अब तक के सबसे बेहतरीन नेता है व कर्मवीर भी है और अपने काम के प्रति समर्पित हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें आस है कि पूर्व मंत्री सोमप्रकाश अपनी सेवाओं से भारत को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे।उन्होंने कहा कि सोमप्रकाश ने हल्का होशियारपुर को एक नई दिशा दी है जिसका लाभ हल्के की जनता को मिला है।
बाक्स में लगाएं
मंत्री सोमप्रकाश के जन्मदिन मौके लगाया गया रक्तदान कैंप
फगवाड़ा के माॅडल टाउन इलाके में स्थित गीता भवन मंदिर में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश के जन्मदिन मौके हिंदुस्तान ब्लड डोनर्स क्लब के सहयोग से रक्तदान कैंप का आयोजन समाज सेविका अनीता सोमप्रकाश की अगुवाई में किया गया जिसमें करीब 200 लोगों ने रक्तदान किया।वहीं पूर्व मंत्री सोमप्रकाश व अनीता सोमप्रकाश ने रक्तदान करने वाले रक्तदानियो को सर्टिफिकेट भेंट किए। सोमप्रकाश व अनीता सोमप्रकाश ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि कैंप में दान किए गए रक्त से जरूरतमंद मरीजों की जान बचेगी व उन्हें एक नया जीवन मिलेगा।सोमप्रकाश व अनीता सोमप्रकाश ने कहा कि रक्तदान एक उत्तम दान है। इस रक्त से अनेकों कीमती जानें बचाई जा सकती हैं। इसलिए वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।वहीं रक्तदान कैंप में अनीता सोमप्रकाश ने रक्तदान करने वाले लोगों का धन्यावाद किया।
इस अवसर पर नगर निगम के मेयर रामपाल उप्पल,अरुण खोसला,साहिल कैंथ,संजय ग्रोवर,कृष्ण बजाज,पंकज चावला,अवतार मंड,जसविंदर कौर,सुखविंदर सिंह,साबी चक्क हकीम,पार्षद बीराराम बलजोत,मधू भूषण कालिया, संजय चैल,रीना खोसला, राजिंदर डाबरी,वीवा,संगीता, मनिंदर,दविंदर कुलथम,नितिन चड्ढा,हरजिंदर गोगना,वितिन पूरी,पार्षद परमजीत सिंह खुराना,राकेश दुग्गल,राजीव
पाहवा,परमजीत सिंह चाचोकी,रमेश लाल आबादी, इंद्रजीत सोनकर,मनजीत कौर, सुमन दीदी,सोनिया दीदी, सतीश जैन,अमित जैन,पंकज गोतम,सिम्मी नारंग,आशु दुग्गल,सुरिंदर चोपड़ा,गुरदीप सिंह,शिवरंजन दुग्गल,अशोक कुलथम,रछपाल वावा,राजू चैल,सोनू रावलपिंडी,शिव पंडित,विपन शर्मा,राजेश पलटा,अंकुर बेदी,संजीव अरोड़ा बोबी,रणजीत पाबला,सतीश प्रभाकर,पवन पलाही गेट,विक्रम कौल के
अलावा अन्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment