होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
जिला प्रशासन द्वारा लाजवंती स्टेडियम में करवाए जा रहे नेचर फेस्ट के दौरान शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए एक विशेष स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दें। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा ने विशेष तौर पर इस स्टाल पर पहुंचकर अध्यापकों को एनरोलमेंट के कार्य में और तेजी लाने को कहा। उन्होंने बताया कि अब बच्चों के अभिभावकों का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास और भी मजबूत होता जा रहा है। सरकारी स्कूलों में आधुनिक तरीके से बच्चों को शिक्षित किया जाता है। आठवीं तक के बच्चों की कोई फीस नहीं लगती और उन्हें किताबें बर्दिया आदि भी निशुल्क प्रदान की जाती है। इसके अलावा उन्हें मिड डे मील की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं बच्चों को समय-समय पर शैक्षणिक टूर भी करवाए जाते हैं ताकि बच्चे ऐतिहासिक स्थानो और शिक्षा से संबंधित अन्य स्थानों का भ्रमण करके वहां के बारे में जानकारी हासिल कर सके। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रोजेक्टर के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्हें कंप्यूटर शिक्षा में निपुण बनाया जाता है। बड़ी कक्षाओं के बच्चों को इंटर स्टेट एक्सपोजर विजिट, साइंस विषय से संबंधित विजिट इंडस्ट्रियल विजिट भी करवाई जाती है। अब बहुत से स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के कोर्स शुरू किए गए हैं। स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर के तहत बच्चे खुद कुछ प्रोडक्ट्स बनाकर भविष्य के लिए अपने रोजगार की तैयारी करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का मौका प्रदान किया जाता है। पंजाब सरकार ने स्कूलों में मूलभूत सुविधा प्रदान कर दी हैं। सरकारी स्कूलों के अध्यापक उच्च शिक्षा प्राप्त होते हैं तथा वह एक्स्ट्रा क्लासेस लगाकर भी बच्चों को पेपरो की तैयारी करवाते हैं। इस मौके पर सेवामुक्त प्रिंसिपल तेजिंदर कुमार,जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंकुर शर्मा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल के लेक्चरर संदीप कुमार सूद, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल आदमवाल की हेड टीचर मैडम प्रवीण शर्मा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला के लेक्चरर सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment