मंडियों में अधूनिक सुबिधाए उपलब्ध करवा कर बनाया जाएगा मॉडल :डॉ राज कुमार चब्बेवाल आढ़तियों की सभी मांगो का किया जाएगा जल्द हल
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिले की मंडियो को मॉडल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगें। जिसके प्रथम चरण में मंडियों में पीने वाले पानी सीवरेज व्यवस्था एवं सफाई अभियान को ठीक करने के लिए प्रयास शुरु किए जा रहें है। उक्त विचार होशियारपुर के सांसद डॉ राज कुमार चब्बेवाल ने मोर्केट कमेटी होशियारपुर के कार्यालय में अनाज मंडी व सब्जी मंडी के इलावा क्षेत्र की अन्य मंडियों से आए आढ़तियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान जिला मंडी अधिकारी गुरकृपाल सिंह, सचिव मार्केट कमेटी विनोद शर्मा, डॉ पंकज शिव भी उपस्थित थे। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानो व व्यपारियों हर संभव सुबिधा देने के लिए बचनवद्ध है। उन्होंने कहा कि वह यहां सेवा के लिए आए हैं और उनका प्रयास रहेगा कि होशियारपुर की मुख्य अनाज मंडी व सब्जी मंडी के इलावा इलाके की अन्य मंडियों को राज्य की एक मॉडर्न मंडी के तौर पर उसारा जाए। इस मौके पर आढ़तियों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अग्राह किया कि मंडियों में बिकने वाले प्लाटो की मंडी बोर्ड की और से तय की गई रिजर्व कीमत बहुत अधिक होने के कारण प्लाट नही बिक रहे तो उन्होने अशवासन दिया कि वो इसको कम करवाने के लिए सरकार व मंडी बोर्ड अधिकारियां से इस संबधी बातचीत करेंगे। उन्होने अनाज मंडी के आढ़तियों के सवालों के का जवाब देते हुए कहा कि वो प्रयास करेंगे कि आढ़तियों को बनती आढ़त मे राज्य सरकार की और से मिलने वाले सहयोग को जल्द दिलवा सकें। सांसद डॉ राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि होशियारपुर मार्केट कमेटी के अधीन आने वाले सभी 22 सैंटरों में भी किसानों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा तथा कमेटी की तरफ से गांवों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य बिना किसी राजनीतिक भेदभाव से किए जाएंगे। इस दौरान उन्होने कृषि का कार्य करते समय घायल हुए किसानों को मार्केट कमेटी की और से मिलने वाले राहत चैक भी वितरण किए। इससे पहले उनका मार्केट कमेटी के कार्यालय पंहुचने पर आढ़ती एसोसिएशन अनाज मंडी व सब्जी मंडी तथा मार्केट कमेटी के अधिकारियों की और भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त प्रधान हनी सूद, जिला प्रधार सुधीर सूद, चेयरमैन पंडित तरसेम मोदगिल, नरेन्द्र जैन सब्जी मंडी के अध्यक्ष रवि कुमार, राजेश कुमार बबली, नरेन्द्र मोहन शर्मा, रिंकल बांसल, नाडू शाह, परवीन कुमार, भूपेन्द्र सिंह, विजय कुमार शर्मा, सरदार मनिंदर सिंह भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment