*महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा/महंत रामेश्वर गिर जी *प्राचीन शिव मंदिर अजनोहा में 25 फरवरी को श्री रामायण पाठ आरंभ होगा *प्राचीन शिव शहीदा मंदिर नडालों में 26 फरवरी को श्री रामायण पाठ आरंभ होगा

*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
प्राचीन शिव मंदिर अजनोहा और शिव मंदिर शहीदा नडालो में महाशिवरात्रि का पर्व वरिष्ठ महंत मुख्तियार गिर जी की सरपरस्ती में महंत रामेश्वर गिर जी  के नेतृत्व में अजनोहा और नडालो की समूह सा संगतों के सहयोग से  26 फरवरी को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाया जा रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए महंत रामेश्वर गिर और निवेदक करती साध्वी प्रभु गिरी जी ने संयुक्त रूप में बताया के इस महाशिवरात्रि के पर्व को समर्पित कार्यक्रम में प्राचीन शिव मंदिर अजनोहा में 25 फरवरी को   श्री रामायण कथा प्रातः 9 बजे आरंभ होगी धर्म ध्वजा और नगर परिक्रमा प्रातः 10 बजे 26 फरवरी को भोग श्री रामायण पाठ,कथा कीर्तन और भंडारा हरि इच्छा तक होगा इसी तरह 26 फरवरी को प्राचीन शिव मंदिर शहीदा नडालो मे श्री रामायण पाठ प्रातः 9 बजे आरंभ होगा और प्रातः 10 बजे धर्म ध्वजा  रोहन और नगर परिक्रमा होगी और भोग श्री रामायण पाठ,कथा कीर्तन,भंडारा हरि इच्छा तक होगा इस अवसर पर निवेदक साध्वी प्रभु गिरी जी की ओर से समूह संगतों को इस महाशिवरात्रि पर्व पर अपनी अपनी हाजरी लगवाते हुए भगवान शिव और महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कहा गया

Comments