एचडीसीए की सुरभि व अंजलि का पंजाब अंडर-23 टीम में हुआ चयन डाक्टर रमन घई - 5 मार्च से लेकर 13 मार्च तक पांडेचरी में होगा टूर्नामैंट



होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
 एचडीसीए होशियारपुर सैंटर की सुरभि व अंजलि का पंजाब अंडर-23 टीम में चयन के साथ पूरे होशियारपुर में खुशी का माहौल है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि वुडलैंड ओवरसिस स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा सुरभि तथा सरकारी कॉलेज में बीए-1 की छात्रा अंजलि सीमर के पंजाब टीम के चयन से होशियारपुर व एचडीसीए के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का मोहाली है। डा. घई ने बताया कि अंजलि और सुरभि के अलावा होशियारपुर की शिवानी को भी पंजाब अंडर-23 स्टैंड बाई में स्थान मिला है। उन्होंनें बताया कि होशियारपुर की यह दोनों खिलाड़ी इस से पहले पंजाब अंडर-19 टीम में भी खेल चुकी है। उन्होंनें बताया कि पांडेचरी में 5 मार्च से 13 मार्च तक बीसीसीआई का टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए पंजाब की टीम पीसीए मौहाली से 3 मार्च को रवाना होगी। अंजलि और सुरभि के इस चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए डा. घई ने बताया कि पूरे होशियारपुर जिले के साथ-साथ एचडीसीए को भी अपने इन खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंनें कहा कि जिस मेहनत व लग्न से पिछले कुछ सालों से एचडीसीए की अंजलि, सुरभि, शिवानी, पूजा, आस्था, वंशिका, निरंकार और ध्रुविका अच्छा प्रदर्शन कर पंजाब महिला टीम में अपना दावा पेश कर रही है उससे आने वाले वर्षों में होशियारपुर से जल्द ही कोई न कोई महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान बनाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब अंडर-23 चुनी हुई टीम पीसीए स्टेडियम मोहाली में 23 फरवरी से 2 मार्च तक अभियास कैंप में मुख्य कोच मधु कपूर की अगुवाई में ट्रेनिंग लेगी।
अंजिल व सुरभि के पंजाब अंडर-23 टीम में चयन पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने समूह एचडीसीए की ओर से खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस कड़ी मेहनत से सुरभि और अंजलि पंजाब का नेतृत्व कर रही है उससे जल्द ही यह भविष्य में अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाएंगी। अंजलि व सुरभि की कोच दविंदर कल्याण, ट्रेनर कुलदीप धामी, सीनियर कोच दलजीत सिंह, कोच मदन डडवाल, कोच दलजीत धिमान तथा दिनेश शर्मा ने भी खिलाड़ियों को उनके चयन के लिए बधाई दी।

Comments