होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंडित जगत राम राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, होशियारपुर में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 1966 से 1990 बैच के उन छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया था। इस अवसर पर 1966-1990 के दौरान उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में इंजी. हरबंस सिंह, इंजी. सम्पूर्ण सिंह, इंजी. अवतार सिंह, इंजी. सुरिंदर सिंह वासल, इंजी. सुखविंदर सिंह कलसी, इंजी. कमलजीत सिंह, इंजी. युद्धवीर सिंह शामिल थे। इस अवसर पर इंजी. सुरिंदर पाल सिंह बाजवा, इंजी. सुखदेव सिंह सिहरा, इंजी. अनिल कुमार तथा इंजी. विजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य राजेश कुमार धुन्ना व स्टाफ द्वारा पूर्व विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभी पूर्व छात्रों ने प्राचार्य राजेश कुमार धुन्ना को पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा अपने शिक्षकों को याद करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय तथा इसके शिक्षकों ने उनके कौशल को निखारने तथा जीविकोपार्जन में बहुमूल्य योगदान दिया है। इन पूर्व छात्रों ने अप्रैल 2025 में कॉलेज की स्वर्ण जयंती मनाने की अपील की। इस संबंध में इन विद्यार्थियों ने अपनी एक एसोसिएशन बनाकर स्वर्ण जयंती मनाने का वादा किया तथा कहा कि पूर्व विद्यार्थी कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट तथा शैक्षणिक भविष्य को उज्ज्वल बनाने में भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ने पूर्व विद्यार्थियों को कॉलेज में चल रहे वर्तमान पाठ्यक्रमों तथा कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुराने छात्र संगठन के लिए अमूल्य संपत्ति हैं और नए छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इस कॉलेज को आप सभी पर बहुत गर्व है। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना शर्मा, संजीव कुमार, मुनीश कपलास, स्वर्ण सिंह, श्रीमती जसवंत कौर, पंकज चावला व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment