नगर निगम में संपत्ति कर, पानी व सीवरेज बिल, ट्रेड लाइसेंस और किराया/टैरिफ की वसूली शुरू हो गई है/ डॉ. अमनदीप कौर

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
नगर निगम कमिश्नर डॉ. अमनदीप कौर ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर सप्लाई व सीवरेज बिल, ट्रेड लाइसेंस व किराया/तहीबाजारी की वसूली शुरू हो गई है। इस कार्य के लिए काउंटर स्थापित किए गए हैं। जहां आम जनता आकर कार्यदिवसों में अपने बिलों का भुगतान कर सकती है। उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा के लिए कल शनिवार 18 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक काउंटर खुले रहेंगे, यहां लोग अपना बकाया नकद जमा करवा सकतें है।
उन्होंने कहा कि काउंटर पर अपना टैक्स, ट्रेड लाइसेंस तथा पानी व सीवरेज बिल जमा करवाते समय घर के बाहर लगी यूआईडी नंबर प्लेट का विवरण भी अवश्य दर्ज करवाएं।

Comments