जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो बेरोजगार नौजवानों को दे रहा है विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी: कोमल मित्तल - डिप्टी कमिश्नर ने जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो की गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता की
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक का आयोजन डिप्टी कमिश्नर एवं चेयरपर्सन कोमल मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला रोजगार अधिकारी रमनदीप कौर ने डीबीईई की गतिविधियों और प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो बेरोजगार उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दे रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभाग अपने कर्मचारियों को डीबीईई में रोस्टर के मुताबिक भेजता हैं। उन्होंने इन योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स/स्टैंडियों के माध्यम से डीबीईई में प्रदर्शित करने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान स्व-रोजगार संबंधी करियर कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी स्व-रोजगार विभागों को भाग लेने के निर्देश दिए गए। उन्होंने
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए एलपीयू (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी) के 'दिशा प्रोजेक्ट' के तहत साइकोमेट्रिक टेस्ट करवाने हेतु स्कूल के काउंसलर्स के साथ एलपीयू की बैठक आयोजित की जाए। एलपीयू के वरिष्ठ अधिकारी वरुण नैयर ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की।
डिप्टी कमिश्नर ने डीबीईई द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पंचायत सचिवों के माध्यम से डीबीईई मोबाइल एप की जानकारी प्रचारित करने के लिए जिला प्रोग्राम अधिकारी और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को हिदायत की।
कोमल मित्तल ने जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) को निर्देश दिए कि जिले में स्थापित हो रहे नए उद्योगों और कंपनियों की जानकारी डीबीईई को उपलब्ध कराई जाए, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। उन्होंने सहायक लेबर कमिश्नर को निर्देश दिया कि डीबीईई को आउटसोर्स एजेंसियों की सूची प्रदान करें, ताकि जरूरतमंद उम्मीदवारों को इन एजेंसियों के माध्यम से रोजगार दिलाया जा सके। उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को हिदायत की कि युवाओं के लिए आयोजित की जा रही गतिविधियों में डीबीईई को भी सम्मिलित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग डीबीईई द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ उठा सकें।
बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी किरणदीप, प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार, करियर काउंसलर आदित्य राणा, डिप्टी डीईओ धीरज वशिष्ठ, जिला गाइडेंस अधिकारी अमरीक सिंह, एससी कारपोरेशन के जिला मैनेजर नरेश्वर सिंह, जिला उद्योग केंद्र की फंक्शन मैनेजर पूजा, बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी दया रानी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment