खालसा कालेज माहिलपुर पहुंचे पुराने खिलाड़ी विद्यार्थियों का सम्मान

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में पहुंचे आज संस्था के दो पुरानी खिलाड़ी विद्यार्थियों सुखविंदर सिंह सुखा कनाडा व डैली धालीवाल कनाडा ने संस्था का विशेष दौरा किया व कालेज से जुड़ी अपनी यादा सांझी की। इस मौके कालेज के प्रिं. डा. परविंदर सिंह ने उक्त विद्यार्थियों का स्वागत किया व कालेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी सांझी की। उन्होंने कहा कि कालेज से शिक्षा हासिल करके देश विदेशों में रहने वाले विद्यार्थी इस संस्था से विशेष मोह रखते है। उल्लेखनीय है कि सुखजिंदर सिंह सुखा ने कालेज की फुटबाल टीम में वर्ष 2001-02 में खेलने के उपरांत जेसीटी फगवाड़ा की फुटबाल टीम में तीन वर्ष अपनी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसी तरह डैनी धालीवाल ने भी अपनी शानदार खेल से वर्ष 1995-96 दौरान कालेज की फुटबाल टीम में अपना विशेष स्थान बनाया था। इस मौके कालेज पहुंचे उक्त विद्यार्थियों ने अपने खेल सफर से जुड़ी यादों को ताजा किया। इस दौरान प्रिं. परविंदर सिंह व स्टाफ द्वारा सुखजिंदर सिंह सुखा व डैनी धालीवाला का विशेष सम्मान भी किया गया। इस मौके प्रो. तजिंदर सिंह, डा. जे.बी सेखों, डा. राकेश कुमार, प्रो. अशोक कुमार भी उपस्थित थे।

Comments