रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने नेशनल स्कूल गेम्स में कांस्य पदक जीता

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
छत्तीसगढ़ में आयोजित 68वीं एसजीएफआई नेशनल स्कूल गेम्स में रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वैभव ओहरी ने कुराश खेल में कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने वैभव ओहरी को सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन बाहरा ने छात्र वैभव, उनके अभिभावकों और स्कूल के खेल अधिकारियों हरजीत सिंह, जगदीप सिंह और लखिंदर कौर को भी बधाई दी।
चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने इस अवसर पर कहा कि, "रयात बाहरा ग्रुप अपने छात्रों को हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है। यह सफलता खेल और शिक्षा के क्षेत्र में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"  यह उपलब्धि स्कूल के खेल विभाग और छात्रों के निरंतर परिश्रम का नतीजा है। 
कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन और स्कूल प्रिंसिपल डॉ. हरदीप सिंह ने भी वैभव की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे शुभकामनाएं दीं।

Comments