आप सरकार की जुमलेबाजी प्रदेशवासियों की परेशानी का सबब / खन्ना कहा, जमीन की रजिस्ट्री पर ऐन.ओ.सी. की शर्त हटाने की घोषणा का जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं, लोग धक्के खाने और अतिरिक्त पैसे खर्चने को मजबूर

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब की आप सरकार की जुमलेबाजी अब प्रदेश की जनता की परेशानी का सबब बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता को सुविधाएं देने और सरकारी तंत्र को आसान बनाने का दिखावा कर आप सरकार जनता को गुमराह कर रही है।
उक्त विचार खन्ना ने पंजाब सरकार द्वारा जमीन की रजिस्ट्री पर ऐन.ओ.सी. शर्त को हटाने की घोषणा के बावजूद लोगों को हो रही परेशानी पर पंजाब सरकार को घेरते हुए व्यक्त किये। खन्ना ने कहा कि
कि पंजाब सरकार ने गत दिनों प्लाटों की रजिस्टरी के लिए एन.ओ.सी. की शर्त को समाप्त करने की घोषणा की थी परंतु जानकारी मिली है कि अभी तक इस घोषणा का जमीनी स्तर पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा। लोगों को प्लॉटों की रजिस्ट्री के लिए ऐन.ओ.सी. के नाम पर अभी भी धक्के खाने पड़ रहे हैं और अतिरिक्त पैसे खर्चने पड़ रहे हैं। खन्ना ने कहा कि आप सी.एम. भगवंत मान मुफ्त की वाहवाही लूटने के लिए इस प्रकार की घोषणाएं करते रहते हैं परंतु इन घोषणाओं का वास्तविकता से कोई नाता नहीं होता। मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी घोषणाओं से जनता को जो सुविधा की उम्मीद बंधती है वह पूरी न होने पर गुस्से के रूप में फूटेगी जो कि आने वाले समय में आप सरकार का बिस्तर पंजाब से गोल कर देगी।

Comments