होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि शहर के सबसे पुराने मोहल्ले नई आबादी में श्री शक्ति मंदिर के समीप सड़क के नीचे रास्ता बनाकर पुली बनाई गई थी। इसका असल मकसद चोअ पार से नई आबादी की तरफ आने वाले स्कूली बच्चों, बुजुर्गों एवं अन्य पैदल चलने वाले लोगों को सड़क से न होकर गुजरना पड़े तथा वह सुरक्षित सड़क को पार कर नई आबादी की तरफ आ जा सकें। लेकिन दुख की बात है कि पिछले कुछ सालों से पुली के नीचे का यह रास्ता कुछ लोगों द्वारा वहां पर गधे व गधा गाड़ियां खड़े करने के कारण बंद हो चुका है तथा अब यह रास्ता गंदगी का डंप बनाया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि इस कारण पैदल चलने वालों खासकर स्कूली बच्चों को बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें पुली के ऊपर सड़क से होकर सड़क को पार करने को विवश होना पड़ रहा है तथा सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते उन पर हादसों का खतरा बना रहता है। श्री धीर ने कहा कि वह हैरान हैं कि बार-बार मामला ध्यान में लाए जाने के बावजूद भी निगम अधिकारी इस तरफ ध्यान देना जरुरी क्यों नहीं समझ रहे। जिससे लगता है कि उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। श्री धीर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी अपील की कि वह भी चोअ पार से नई आबादी स्कूल में शिक्षा के लिए आने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम से कम उक्त स्थान पर उचित कार्यवाही के लिए निगम पुर दवाब बनाएं ताकि किसी को कोई हानि न पहुंचे। श्री धीर ने मेयर सुरिंदर कुमार और निगम कमिशनर डा. अमनदीप से अपील की कि वह खुद यहां का मौका देखें और गधों, गधा गाड़ियों एवं गंदगी वहां से हटाने के सख्त निर्देश जारी करें ताकि यहां से आवाजाही सुखद एवं सुरक्षित हो सके तथा लाखों रुपये लगाकर बनाए गए इस रास्ता का सही उपयोग हो सके।
Comments
Post a Comment