सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने आम आदमी क्लीनिक पुरहीरां और बस्सी गुलाम हुसैन का औचक दौरा किया
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने शहरी आम आदमी क्लीनिक पुरहीरां और ब्लॉक चक्कोवाल के अंतर्गत आम आदमी क्लीनिक बस्सी गुलाम हुसैन का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ पीए श्री सतपाल भी उपस्थित थे।
इन क्लीनिकों के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की तथा सभी को समय पर आने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मरीजों के रिकॉर्ड, दवा स्टॉक और साफ-सफाई की समीक्षा की। डॉ. शगोत्रा ने स्टाफ से कामकाज और मरीजों का उचित रिकॉर्ड रखने को कहा। उन्होंने फार्मेसी स्टोर का निरीक्षण करते हुए मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली हर आवश्यक सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने वहां उपस्थित मरीजों का हालचाल पूछा तथा उन्हें दी जा रही दवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्टाफ को बायो-मेडिकल वेस्ट को निपटाने के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्टाफ को आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने, मरीजों के प्रति प्रेमपूर्ण रवैया अपनाने तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के दौरान स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले मरीजों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment