श्री देवा माई वैलफेयर सोसाइटी डिस्ट्रिक होशियारपुर की 13 वीं फ्री माता वैष्णो देवी बस यात्रा हुई रवाना
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्री देवा माई वैलफेयर सोसाइटी डिस्ट्रिक होशियारपुर की 13 वीं फ्री माता वैष्णो देवी बस यात्रा केशो मंदिर होशियारपुर से रवाना हुई जिसमें श्री देवा माई वैलफेयर सोसाइटी डिस्ट्रिक होशियारपुर के प्रधान विपुल पण्डित विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि हमारी बस यात्रा 17 जनवरी 2025 को होशियारपुर से माता वैष्णो देवी के लिऐ रवाना हुई जिसमे भक्तों के लिऐ रहने तथा खाने पीने का पूरा इंतजाम संस्था की तरफ से किया गया है ।19 तारिख को सुबह बस कटड़ा से श्री देवा माई मंदिर जायेगी यहां पर श्री शनि देव जी की शीला स्थापना मंत्रो उच्चारण से होगी उसके उपरांत माता की चौंकी का प्रोग्राम होगा जिसमे होशियारपुर से गायक कलाकार विशाल कतना, किशोर कुमार v पवन जिंदल अपनी मधुर वाणी से आई हुई संगत को निहाल करेंगे वहीं पर संस्था की तरफ से आई हुई संगत के लिए लंगर रूपी प्रसाद भी दिया जाएगा। इस मौके पर विपुल पण्डित, पंकज पराशर, अंकुर चोपड़ा, वीना चोपड़ा, अजय पराशर, विशाल ग्रोवर, टिंकू गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, संदीप वर्मा, गौरव कक्कड़ मौजूद थे।
Comments
Post a Comment