माहिलपुर/दलजीत अजनोहा
जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदियाल सिंह जी अजनोहा का पैतृक गांव अजनोहा इन महापुरुषों के इलाके में सिरमौर संस्था गरीब का मुंह, गुरू की गोलक संस्था रजि. अजनोहा पिछले कई वर्षों से लोक भलाई के कार्य कर रही है। संस्था की ओर से साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज जी की अपार कृपा से क्षेत्रीय लोगों और प्रवासी भारतीयों के सहयोग से सत्तवें पातशाह श्री गुरू हरि राय महाराज जी की ओर से वरोसाये बाबा यक्ख जी के पैतृक गांव नरूड़ में गुरू नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी और लेबोरेटरी चलाई जा रही है।गुरू नानक डिस्पेंसरी और लेबोरेटरी गांव नरूड़ के सहयोग से "गरीब का मूंह, गुरू की गोलक" संस्था (रजि.) अजनोहा की ओर से प्रवासी भारतीयों के सहयोग से बाढ़ पीड़ित इलाकों में 104 गावो में मेडिकल कैंप लगाए गए। डॉक्टर सूबेदार बलदेव सिंह गांव कालरा जो कि आर्मी मेडिकल कोर से रिटायर्ड ने बाढ़ पीड़ित इलाकों में लगाए गए मेडिकल कैंपों में सहयोग किया। संस्था की टीम की ओर से डॉक्टर बलदेव सिंह जी को सम्मान चिन्ह दे के सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हाजिर संस्था मुखी भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, डॉक्टर सूबेदार बलदेव सिंह कालरा, बलजीत सिंह बिल्ला अजनोहा, जतिंदर सिंह राणा खालसा मुक्लियाना, डॉक्टर तरसेम सिंह, उंकार सिंह खालसा नरूड़, सुखदेव सिंह मुक्लियाना, लैब टेक्नीशियन गुरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह नसीराबाद, निर्मल सिंह नरूड़, मनप्रीत सिंह अजनोहा, सुमीत सिंह अजनोहा आदि थे
Comments
Post a Comment