युवा छात्र नेता तुष्य सूद अपने साथियों समेत भारतीय जनता पार्टी में शामिल


होशियारपुर (02 दलजीत अज्नोहा 
आज भारतीय जनता पार्टी को उस समय और मजबूती मिली जब छात्र नेता तुष्य सूद अपने अनेक साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा और जिला महामंत्री जिंदू सैनी ने उन्हें सिरोपा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।इस मौके उनके साथ चिंटू हंस,प्रेम बजाज,यशु जैन,अभिषेक कपूर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं की पार्टी है और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। तुष्य सूद जैसे ऊर्जावान और समाजसेवा के प्रति समर्पित युवाओं के पार्टी से जुड़ने से संगठन को नई मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे युवा वर्ग आत्मनिर्भर बन रहा है। भाजपा की राष्ट्रवादी सोच और विकासपरक नीतियों से प्रभावित होकर आज बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा में शामिल हुए तुष्य सूद ने कहा कि वे भाजपा की विचारधारा, अनुशासन और सेवा भाव से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक, विशेषकर युवाओं तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
इस मौके हरमिंदर जसवाल,विकास पठानिया, विक्की,जसप्रीत सिंह, सूर्यांश मित्तल, साबी सिंह, गुलशन, विशु कैनेडी,काका,पुनीत शर्मा, ललित, खुशहाद, दीपेश, राहुल, हर्ष आदिया, शिवा,माधव, वंश टंडन, गेवी, आदित्य शारदा,राघव शारदा,साकेत कोहली, कर्ण, राहुल,अनिल,नितिन, गगनदीप सिंह, मनजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Comments