आम जनता को सशक्त करने की दिशा में दूरदर्शी कदम है 'मुख्यमंत्री सेहत योजना कार्ड' : संदीप सैनी- बैकफिंको के चेयरमैन ने योजना को ऐतिहासिक निर्णय बताया
होशियारपुर, 2 दलजीत अज्नोहा
बैकफिंको के चेयरमैन संदीप सैनी ने मुख्यमंत्री सेहत योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी 2026 से प्रदेश भर में शुरू होने जा रहे रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को हर नागरिक की पहुंच में लाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
संदीप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत पंजाब और चंडीगढ़ के सरकारी व पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पतालों में प्रत्येक परिवार को हर वर्ष 10 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होगी, जो महंगे इलाज के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेहत योजना का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है, ताकि कोई भी नागरिक केवल आर्थिक कारणों से इलाज से वंचित न रहे। यह योजना “स्वस्थ पंजाब” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
चेयरमैन संदीप सैनी ने बताया कि योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति का पंजाब का निवासी होना अनिवार्य है। पात्र नागरिक अपने गांव या शहर के नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे निवास प्रमाण पत्र आवश्यक होंगे।
Comments
Post a Comment