पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब और सी.पी.एफ यूनियन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान को होशियारपुर फेरी के दौरान कालियां झंडियां दिखा कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। यह शब्दों का प्रगटावा करते हुए नरिंदर अजनोहा और परमजीत कातिब ने माहिलपुर में हुई एक विशेष मीटिंग में कहा कि पंजाब में 'आप' सरकार को सत्ता में आए चार साल हो गए हैं और सत्ता में आने से पहले सरकार ने 2004 से बाद सरकारी सेवा में आए लगभग दो लाख कर्मचारियों के साथ पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया था जो आज तक लागू नहीं हुआ। इस मीटिंग में विशेष तौर पर हाजिर हुए सूबा आगू वरिंदर विक्की, जिला अध्यक्ष संजीव धूत और जी.टी.यू जिला अध्यक्ष प्रितपाल सिंह चोटाला ने कहा कि तीन साल बीतने के उपरांत भी कर्मचारियों के एन.पी.एस खाते बंद करके जी.पी.एफ खाते भी नहीं खोले गए जिस कारण पंजाब के मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है। आगुओं ने कहा कि मुलाजिमों का यह रोष आनी वाली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए वाटरलू सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री के विरुद्ध रोष प्रदर्शन के लिए ब्लाकों की मीटिंगें करके लामबंदी की जा रही है। इस मौके उंकार सिंह, जस्विंदर सिंह, मनजीत सिंह, सगली राम, अजे कुमार, सूरजित सिंह, बलविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरविंदर सिंह, लहिम्बर सिंह और गुरदीप सिंह आदि हाजिर थे।
Comments
Post a Comment