माहिलपुर / दलजीत अजनोहा
श्री गुरु रविदास बेगमपुरा सदन श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास महाराज जी के चरणछोह पवित्र स्थानों के सौंदर्यीकरण और नव निर्माण कार्य गुरु रविदास साधू संप्रदाय सोसाइटी (रजि.) पंजाब द्वारा श्रद्धा पूर्वक आरंभ किए गए। इस अवसर पर संत सर्वण दास सलेमटावरी द्वारा कार्यों की चढ़दीकला में पूर्णता के लिए अरदास की गई।इस अवसर पर गुरु रविदास साधू संप्रदाय सोसाइटी (रजि.) पंजाब के अध्यक्ष संत निर्मल दास बाबेजौड़े, संत इंदर दास सेखै जनरल सचिव ने बताया कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के सुंदर स्थान सजाए जा रहे हैं ताकि यहां आने वाली देश-विदेश की संगतें दर्शन दीदारे करके खुशियां प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि संत सर्वण दास बोहण चेयरमैन जी की अगुवाई में सोसाइटी के समूह संतों, महापुरुषों द्वारा यह महान कार्य सेवा आरंभ की गई है। यहां जल्द ही स्कूल, अस्पताल, यूनिवर्सिटी वरगें बड़े प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे।इस मौके पर संत परमजीत दास नगर, संत सर्वण दास सलेमटावरी, संत सत्विंदर हीरा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन, संत धर्मपाल शेरगढ़, बहन संतोष कुमारी बिल्डिंग इंचार्ज, बाबा बलकार सिंह वडाला, संत बीबी पूनम हीरा और भारी गिनती में संगतें उपस्थित थीं।
Comments
Post a Comment