पाकिस्तान में प्राचीन हिन्दू और बौद्ध ऐतिहासिक स्थलों की सरक्षा की खन्ना ने उठायी मांगकेंद्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर इनकी संभाल को यकीनी बनाने सम्बन्धी की अपील


होशियारपुर, 01 दलजीत अज्नोहा 
: पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाकिस्तान में स्थित हिन्दू और बौद्ध धर्म के प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों जिनको वहां की अवाम द्वारा अतिक्रमण और अन्य तरीकों से धराशाई किया जा रहा है, का ऐतिहासिक महत्त्व सुरक्षित करने की मांग उठायी है।
इस सम्बन्धी खन्ना ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुभ्रमण्यम जयशंकर को एक पत्र लिखते हुए बताया कि उक्त मामले से सम्बंधित प्राप्त समाचारों में बताया गया है कि पाक के अधिकृत कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, चिलास, हुंजा, शातियाल और खैबर पख्तूनख्वाह सहित बलूचिस्तान में प्राचीन हिन्दू और बौद्ध मंदिरों पर अवैध कब्जे और इन्हे निरंतर धराशायी किया जा रहा है । खन्ना ने कहा कि यह धार्मिक स्थल अपना ऐतिहासिक महत्त्व खोते जा रहे हैं। उन्होंने विदेश मंत्री से पाक अल्पसंख्यकों के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को यकीनी बनाने की मांग उठायी है।

Comments