माहिलपुर/दलजीत अजनोहा
पिछले दिनों हरियाणा के शहर बहादरगढ़ में हुए गौरी प्रो लीग-2026 के तहत पावर लिफ्टिंग के भारत स्तरीय प्रतियोगिता में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग में चल रहे कोर्स बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीपीईएस) के सेमेस्टर पहला के तीन छात्रों ने विभिन्न भार वर्ग में कांस्य और चांदी के पदक जीतकर संस्था का नाम रोशन किया है। इन छात्रों को आज कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह के नेतृत्व में करवाए सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के मुखी डॉ. राज कुमार ने बताया कि उक्त खेल समारोह के पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छात्र आशीष ने 74 किलो भार वर्ग के सब जूनियर और जूनियर कैटेगरी के तहत कुल 252.5 किलो भार उठाकर चांदी के दो पदक जीते हैं। इसी तरह छात्र हरविंदर सिंह राणा ने 100 किलो भार वर्ग के तहत जूनियर कैटेगरी के अधीन कुल 210 किलो भार उठाकर कांस्य का पदक जीता। इसी तरह छात्र रणजीत सिंह ने भी पावर लिफ्टिंग की उक्त प्रतियोगिता में भागीदार बनकर अच्छी कारगुजारी दिखाई। इस अवसर पर उपस्थित प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह, डॉ. जे. बी. सेखों और डॉ. जतिंदर कुमार की ओर से विजई छात्रों को शुभकामनाएं दीं और और मेहनत के लिए प्रेरित किया।
Comments
Post a Comment