बांग्लादेश ने हिन्दुओं के विरुद्ध अत्याचारों की हदें पार की : खन्नाकहा, बांग्लादेश से सख्ती से निपटा जाना समय की मांग
होशियारपुर, 02 जनवरी दलजीत अज्नोहा
: पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने जनता की समस्याएं सुनने व उनका निवारण करने हेतु खुले दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर खन्ना ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा की बांग्लादेश ने हिन्दुओं के विरुद्ध अत्याचारों की हदें पार कर दी हैं और भारत सरकार बांग्लादेश से सख्ती से निपटे, यह अब समय की मांग बन चूका है। खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश पकिस्तान व अन्य दुश्मन देशों की शह पर भारत की एकता और अखंडता में सेंध लगाने के निरंतर प्रयास कर रहा है। खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश को मोहरा बनाकर भारत विरोधी ताकतें निरंतर भारत को तोड़ने के प्रयास में लगी हुई हैं। खन्ना ने कहा कि अब जब बांग्लादेश की भारत विरोधी हरकतों का घड़ा भर चुका है, तो ऐसे में भारत को बांग्लादेश के विरुद्ध सख्त निर्णायक एक्शन लेना होगा ताकि बांग्लादेश सहित भारत विरोधी देशों को भी सबक मिल सके। इस मौके खन्ना ने लोगों की शिकायतों को सुना व केंद्र सरकार की मदद से उनका हल करवाने का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment