होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए क्वांटम पेपर्स लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच प्रशिक्षण, अनुसंधान और कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगा।
एमओयू पर रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से वाइस चांसलर डॉ. चंद्र मोहन तथा क्वांटम पेपर्स लिमिटेड की ओर से एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अजय शर्मा ने हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के अवसर सृजित किए जाएंगे। इसके साथ ही छात्रों को औद्योगिक वातावरण से रूबरू कराने के लिए इंडस्ट्री विजिट, उद्योग विशेषज्ञों द्वारा गेस्ट लेक्चर तथा संयुक्त अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वाइस चांसलर डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि यह सहयोग अकादमिक शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की दूरी को कम करने में सहायक सिद्ध होगा तथा विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव और उद्योगोन्मुख कौशल प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि यह एमओयू रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उत्कृष्टता, रोजगारपरक शिक्षा और उद्योग से सशक्त जुड़ाव की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं क्वांटम पेपर्स लिमिटेड को भी भावी पेशेवरों के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।
क्वांटम पेपर्स लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अजय शर्मा ने कहा कि यह साझेदारी दीर्घकालीन सहयोग, साझा विशेषज्ञता और सतत विकास की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगी, जिसका लाभ विद्यार्थियों, शिक्षकों और उद्योग जगत को मिलेगा। इस मौके डॉ जसदीप धामी , डॉ राजेश मोजा , मनमीत बैंस प्लेसमेंट अफसर के अलावा यूनिवर्सिटी के डीन और अध्यापक मौजूद थे।
Comments
Post a Comment