आई के गुज्राल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, होशियारपुर कैंपस में राष्ट्रीय युवा दिवस और बसंत का आयोजन किया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा/जन.23
माननीय कुलपति आई के गुज्राल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल की अध्यक्षता में और प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला (आईकेजीपीटीयू होशियारपुर कैंपस निदेशक) के निर्देशन में आई के गुज्राल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, होशियारपुर कैंपस में राष्ट्रीय युवा दिवस और बसंत का उत्सव मनाया गया। एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब ने प्रीत कोहली जी, होशियारपुर युवा सेवाएं विभाग सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में और सरकारी निर्देशों के अनुसार इस आयोजन को संपन्न किया।डॉ. चंदर प्रकाश, एनएसएस कोऑर्डिनेटर (आईकेजीपीटीयू के अधीन कार्यरत सभी कॉलेजों के लिए) विशेष अतिथि थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के संदेशों पर अपना व्याख्यान दिया।जिसमें पांच प्रतियोगिताएं आयोजित कीं गई जिनमे रंगोली बनाना , पोस्टर बनाना , लेखन (हिंदी/अंग्रेजी/पंजाबी) , कोलाज बनाना , पतंगबाजी प्रतियोगिता इस अवसर पर विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Comments
Post a Comment