होशियारपुर, 2 दलजीत अज्नोहा
नव वर्ष के शुभ अवसर पर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग, होशियारपुर की ओर से आज जिला प्रबंधकीय काम्प्लेक्स में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन मौजूदगी में श्रद्धा और सत्कार के साथ श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन का उद्देश्य नव वर्ष की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना करना रहा।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए गुरु चरणों में शीश नवाया और संगत के साथ मत्था टेककर जिले की तरक्की व खुशहाली के लिए अरदास की। उनके साथ सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट गुरसिमरनजीत कौर ने भी पाठ में सहभागिता की। डिप्टी कमिश्नर ने जिला आयुर्वेद विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन आपसी भाईचारे और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुरिंदरपाल कौर के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष-कम- नोडल अधिकारी डॉ. हरिश भाटिया भी उपस्थित रहे। पाठ के दौरान समूचे वातावरण में शांति और आध्यात्मिकता का भाव व्याप्त रहा।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. शिवदीप, डॉ. हरदीप, डॉ. करुणा, डॉ. कामिनी, डॉ. रुपिंदरप्रीत, डॉ. रबजोत, डॉ. गगनदीप, सुपरिंटेंडेंट दलजीत कौर, मनु बंसल, सौरव शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त पूर्व जिला अधिकारी डॉ. भूपिंदर कौर, डीएसपी सीआईडी संजीव कुमार, संदीप नंदा, जगजीत सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों के लिए गुरु का लंगर भी वितरित किया गया।
Comments
Post a Comment