होशियारपुर, 02 दलजीत अज्नोहा
जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला होशियारपुर में स्पॉन्सरशिप स्कीम (फोस्टर केयर योजना) के अंतर्गत अनाथ बच्चों तथा उन बच्चों की देखभाल की जा रही है, जो किसी कारणवश अपने माता-पिता या जैविक परिवार के साथ नहीं रह पा रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्थागत देखभाल के बजाय सुरक्षित और स्नेहमय पारिवारिक वातावरण उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने बताया कि फोस्टर केयर योजना के तहत ऐसे बच्चों को किसी योग्य और इच्छुक परिवार के सुपुर्द किया जाता है, जो उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण तथा समग्र विकास की जिम्मेदारी निभाता है। हालांकि यह परिवार बच्चे के कानूनी माता-पिता नहीं बनते, लेकिन वे उसे अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार, सुरक्षा और देखभाल प्रदान करते हैं। सरकार की ओर से बच्चे की देखभाल के लिए फोस्टर परिवार को निर्धारित वित्तीय सहायता भी दी जाती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आगे बताया कि स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर योजना के तहत उन बच्चों को लाभ दिया जाता है जिनके दोनों माता-पिता या घर के कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो चुकी हो, जो एचआईवी से पीड़ित हों या जिनके माता-पिता एचआईवी से पीड़ित हों, जिनके माता-पिता या कमाऊ सदस्य जेल में हों, विकलांगता या लंबी बीमारी से ग्रसित हों, तलाकशुदा या विधवा माताओं के बच्चे हों, अथवा बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी या प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हों। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वार्षिक पारिवारिक आय 72,000 रुपए और शहरी क्षेत्रों में 96,000 रुपए से कम होने पर बच्चे को 18 वर्ष की आयु तक 4,000 रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जाती है।
Comments
Post a Comment