केजरीवाल को क्लीन चिट मिलना सत्य की जीत और भाजपा के गुंडाराज की हार/संदीप सैनी



होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत द्वारा ईडी की तरफ से दर्ज किए गए झूठे मामलों में क्लीन चिट दिए जाने से साफ हो गया है कि यह सत्य की जीत है और भाजपा के गुंडाराज की हार है। यह जीत सिर्फ केजरीवाल की जीत नहीं है बल्कि आम आदमी पार्टी से जुड़े हर कार्यकर्ता एवं जनता की जीत भी है। यह बात बैकफिंको चेयरमैन संदीप सैनी ने अदालत द्वारा केजरीवाल को क्लीन चिट दिए जाने पर अदालत का धन्यवाद करते हुए खुशी जताते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा केन्द्र में आई है उसने पूरी तरह से तानाशाही रवैये से काम किया है और कर रही है, जिसके कारण जनता के सच्चे सेवकों पर झूठे मामले दर्ज करवाने के लिए सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। देश में अलग-अलग स्थानों पर ईडी की कार्यावाही के हो रहे विरोध इसकी ज्वलंत उदाहरण हैं। श्री सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक सोच लेकर राजनीतिक क्षेत्र के माध्यम से जनता को मौलिक एवं मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं, जोकि भाजपा तथा उसकी साथी पार्टियों को हज़म नहीं हो रहा है, इसलिए वह किसी किसी बहाने से केजरीवाल को दबाने के प्रयास कर रहे हैं। परन्तु, सत्य न तो कभी दबता है और न ही कभी हारता है। माननीय अदालत ने ईडी के मामलो में केजरीवाल को क्लीन चिट देकर आप की सत्यनिष्ठा एवं नीतियों के प्रति जनता के विश्वास को और भी सुदृढ़ कर दिया है।

Comments