*गांव दाता निवासी बुजुर्ग की संदिग्ध हालातों में शव मिला *पुलिस की ओर से शव कब्जे में लेकर, कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है
माहिलपुर/दलजीत अजनोहा
गांव दाता का निवासी एक बुजुर्ग अपनी एक्टिवा पर बीती शाम कोट फतूही गया था। काफी देर तक घर वापस न आने पर उसकी पारिवारिक सदस्यों द्वारा तलाश की गई, परंतु नहीं पता लग सका
प्राप्त जानकारी मुताबिक 75 वर्षीय संतोख सिंह पुत्र स्व. स्वर्ण सिंह निवासी गांव दाता, 21 जनवरी साढ़े 12 वजे के करीब अपने घर से अपनी एक्टिवा पर अड्डा कोटफतुही की ओर गया था, यहां से वह वापस घर न आया। आज दोपहर किसी राहगीर ने एक शव गांव मन्नान्हन्हाना के गुरुद्वारा हरिसर साहिब के समीप बिसत दोआब नहर में देखी तो उसने तुरंत कोटफतुही पुलिस को सूचित किया। पुलिस की ओर से पहुंच कर गांव निवासियों और अन्य लोगों के सहयोग से मृतक बुजुर्ग के शव को नहर में से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment