होशियारपुर दलजीत अज्नोहा
ब्लड डोनर क्लब होशियारपुर की ओर से प्रधान बब्बू की अगुवाई में नववर्ष के आगमन पर सरकारी अस्पताल होशियारपुर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस अवसर पर होशियारपुर के पूर्व सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय नेता अविनाश राय़ खन्ना ने पहुंचकर कैंप में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचकर डोर्नस का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर खन्ना ने कहा कि नववर्ष के आगमन पर ब्लड डोनेट करके किसी की जान बचाने के लिए सहयोग करना एक अति उत्तम कार्य है। उन्होंनें कहा कि देश के हर नौजवान को इसी तरह स्वार्थ से ऊपर उठकर हरेक जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए। उन्होंनें ब्लड डोनर्स होशियारपुर के सदस्यों को ब्लड डोनेशन कैंप के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि आज लोग नववर्ष के अवसर पर अलग-अलग तरह से नया साल मना रहे है, ऐसे में ब्लड डोनेशन क्लब होशियारपुर ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए जो कैंप का आयोजन कर 100 यूनिट खूनदान किया, के लिए वह बधाई के पात्र है। इस अवसर पर पंजाब भाजपा स्पोर्टस सैल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने ब्लड डोनेशन क्लब होशियारपुर के सभी पदाधिकारियों को कैंप आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर एसएमओ डा. नवजोत सिंह, एसएमओ डा. नेहा, डा. वैशाली, हरजीत सिंह एमएलटी, जसवीर कौर एमएलटी, जसविंदर कौर एमएलटी, पूजा, रमनदीप, राजीव शारदा, शशि चाहत आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment