जैजों से माहिलपुर गढ़शंकर रोड पर माइनिंग मटीरिअल ले जाने वालो टिप्परों और ट्रकों के आने जाने के समय तय करने के डीसी के आदेश बढ़िया कदम : अजायब सिंह बोपाराय आदेश इन सड़को पर पक्के तौर के लिए किए जाए ताकि आने वाले समय भी लोगों की कीमती जानें बच सके और इन आदेशों को सख्ती से लागू किया जाये


माहिलपुर/दलजीत अज्नोहा 
  डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन द्वारा नंगल से गढ़शंकर रोड और जैजों से माहिलपुर रोड पर माइनिंग मटीरिअल ले जाने वालो टिप्परों और ट्रकों का समय रात सात से सुवह सात वजे तक तय करने और उन्हें तरीके से चलाने के आदेश देने का बढ़िया कदम है, जिसका हम हम स्वागत करते है। क्योंकि इससे आने वाले समय में दुर्घटनाओं से बचा हो सकता है। यह शब्द आल इंडिया जट्ट महासभा, पंजाब के जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज अजायब सिंह बोपाराय ने प्रेस बयान में कहे।  
                    उन्हीनों कहा की डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के यह आदेश 20 मार्च तक के लिए है। हम डिप्टी कमिश्नर से आग्राह करते है कि यह आदेश इन सड़को पर पक्के तौर के लिए किए जाए ताकि आने वाले समय भी लोगों की कीमती जानें बच सके। क्योंकि माइनिंग मटीरिअल ले जा रहे इन टिप्परों के कारण अब तक अठारह से ज्यादा लोगों की जान दुर्घटनाओं में जा चुकी है और गत दिनों माहिलपुर में एक लड़की की दोनों टांगें टिप्पर के निचे आने के कारण बुरी तरह कुचल होने से टूट गई। डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के आदेशों को प्रशासन को अब सख्ती से लागू करवाने की आवश्यकता है। क्योंकि आज भी गढ़शंकर नंगल रोड़ पर दिन के समय कुछ टिप्पर माइनिंग मटीरिअल ले जा रहे थे। इसलिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे। डिप्टी कमिश्नर से हमारा आग्रह है कि बीत इलाके में अड्डा झुंगियां से हैबोवाल रोड़ के चारों और गांव स्टे हुए है, कई जगह तो टिप्पर निकलने की जगह ही है और जब टिप्पर निकलता है तो दोनों और गाड़िया और दोपहिया वाहन खड़े कर टिप्पर निकलने का इन्तजार करना पड़ता है और अक्सर इस रोड़ पर घर बिलकुल साथ होने के कारण बच्चे रोड़ पर आ जाते है। इसलिए माइनिंग मैटरियल ले जा रहे इन टिप्परों का आना जाना बंद करवाया जाए और गांव बीनेवाल में भी यहीं हालत है तो गांव से टिप्परों का आना जाना बंद करवाए जाए।

Comments