हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार समाज विरोधी अनसरो और नशे के तस्करों को काबू करने लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। जिस के अंतर्गत संदीप कुमार मलिक आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान हुशियारपुर जी की ओर से दिए दिशा निर्देशो के तहत दलजीत सिंह खख डीएसपी गरशंकर की हिदायत पर सब इंस्पेक्टर मदन सिंह मुख्य अफसर थाना माहिलपुर के प्रयासों सदका और एसआई रमनदीप कौर 20/जेआर समेत पुलिस पार्टी लैपटॉप , प्रिंटर, बा स्वारि प्राइवेट गड्डी समेत तफतीशी किट हमराह लेकर गश्त बा चेकिंग संदिग्ध लोगों के तलाश में, गश्त करते हुए माहिलपुर से टूटो मजारा साइड को जा रहे थे समय करीब 5.40 पीएम का होगा कि जब पुलिस पार्टी बंद पड़े पैट्रोल पंप करीब टूटो मजारा से थोड़ा पीछे थे तो पैट्रोल पंप पास एक युवक खड़ा दिया जो साहमने से गड्डी में पुलिस पार्टी को आते देख घबरा कर भागने लगा जिस को एल/एसआई ने संदेह के आधार पर साथी कर्मचरिया के सहयोग से काबू करके उस का नाम पता पूछा, जिस ने अपना नाम नवजोत सिंह उर्फ करन पुत्तर जस्विंदर सिंह निवासी हयातपुर थाना माहिलपुर जिला हुशियारपुर उम्र करीब 28 वर्ष बताई मन एल/एसआई ने साथी कर्मचरिया की उपस्थित में नवजोत सिंह उर्फ करन की तलाशी हसब जाबता अनुसार ई-शखसिया ऐप पर वीडियो बना कर करवाई तो नवजोत सिंह उर्फ करन उक्त दी पहिनी होई जैकेट की सज्जी जेब में से 55 खुल्लियां नशीलीयां गोलियां रंग हलका संतरी बरामद हुई जिसके खिलाफ मुकदमा नंबर 23 दिनांक 29.1.2026 अधि 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट पीएस माहिलपुर दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई जो आरोपी नवजोत सिंह उर्फ करन पुत्तर जस्विंदर सिंह निवासी हयातपुर थाना माहिलपुर जिला हुशियारपुर को गिरफ्तार करके आरोपी से पूछ ताश की जा रही है
Comments
Post a Comment