हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा
गुरुद्वारा शहीद बाबा मत्ती साहिब जी, गांव डरोली कलां आदमपुर दुआबा के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार मनोहर सिंह जी एवं समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में चल रहे शहीदी समागमों के दौरान 23 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक दशवंध गरीबों के लिए वेलफेयर सोसाइटी रजि. पंजाब गांव डरोली कलां द्वारा लगाए जा रहे 52वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारियां मुकम्मल हो गईं।इस संबंधी बातचीत करते हुए सुखजीत सिंह ने बताया कि दशवंध गरीबों के लिए वेलफेयर सोसाइटी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नगर निवासी, इलाका निवासी, ग्राम पंचायत एवं प्रवासी भारतीयों के सहयोग से मानवता की सच्ची-सुची सेवा के तहत विभिन्न कार्य करती रहती है। जिस दौरान इस 52वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में विशेष रूप से टीम की हौसला अफजाई के लिए बतौर मुख्य अतिथि एससी कमीशन के चेयरमैन जस्वीर सिंह गढ़ी पधार रहे हैं। जी उन्होंने युवा वर्ग को अपील की कि आओ हम मानवता की सच्ची सुच्ची सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए शहीद सिंहों की याद में एक यूनिट रक्तदान जरूर करें, क्योंकि रक्तदान है महादान।
Comments
Post a Comment