**52वां वार्षिक रक्तदान शिविर जत्थेदार मनोहर सिंह प्रधान के नेतृत्व में संपन्न**इस शिविर के दौरान 29 रक्तदाताओं ने शहीद बाबा मत्ती साहिब जी की याद में स्वेच्छा से रक्तदान किया


**हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला जालंधर के गांव डरोली कलाँ के प्राचीन धार्मिक स्थल शहीद बाबा मत्ती साहिब जी के प्रांगण में 52वां वार्षिक स्वेच्छा रक्तदान शिविर प्रधान जत्थेदार मनोहर सिंह डरोली कलाँ की ओर से समूह संगतों के सहयोग से शहीद बाबा मत्ती साहिब जी की याद को समर्पित लगाया गया।इस संबंधी जानकारी देते हुए भाई सुखजीत सिंह ने बताया कि
पिछले दिनों गुरुद्वारा शहीद बाबा मत्ती साहिब जी गांव डरोली कलाँ आदमपुर दोआबा के प्रांगण में शहीद बाबा मत्ती साहिब जी की शहादत समागमों को बहुत ही प्रेम व हर्षोलाश के साथ मनाते हुए
प्रधान जत्थेदार मनोहर सिंह के योग्य नेतृत्व में दसवांध गरीबों के लिए वेलफेयर सोसाइटी रजि पंजाब गांव डरोली कलाँ की पूरी टीम के सचिव मनप्रीत सिंह धीरोवाल, सरपंच सुखी दाउदपुरिया, वीर टोनी कंदोला, सरपंच रछपाल सिंह, सरपंच बिल्लू कालरा के नेतृत्व में लगवाया गया।इस शिविर के दौरान तहसीलदार, एसडीओ आदमपुर हलका इंचार्ज पवन कुमार टीनू के साथ अन्य नामवर शख्सियतें गुरु घर नत मस्तक हुईं और विशेष करके ब्लड कैंप में ही हाजिरी लगवाई। इन सभी शख्सियतों को मुख्य सेवादार भाई सुखजीत सिंह मिन्हास द्वारा सम्मानित किया गया और अंत में उन्होंने
समूह सेवादार साहिबान, ब्लड टीम सदस्यों, रक्त दान करने वाले भाइयों बहनों आईं हुईं संगतों और
विशेष करके पहले दिन से जुड़े सहयोगियों का दिल से धन्यवाद किया।

Comments