*गांव भाम के प्राचीन मां भामेश्वरी मंदिर में 32वां वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव बहुत हो प्रेम व श्रद्धा ए सम्पन्न **कार्यक्रम मुताबिक शोभा यात्रा निकाली गई,निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया,महामाई का भव्य जागरण करवाया गया



हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा
 जिला हुशियारपुर के गांव भाम स्थित प्राचीन मां भामेश्वरी मंदिर में 32वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस वर्तमान मुख्य सेवादार बहन विनोद कुमारी जी चेयरपर्सन के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से करवाया गया ।मंदिर के अनिन भक्त गुरनाम सिंह जस्वाल ने अन्य समूह सेवादारों की उपस्थिति में बताया कि इस वार्षिक समागम को समर्पित पहले हर वर्ष की तरह प्रभात फेरियां निकाली गई शुरू हो गई हैं,और फिर निरंतर समय समय पर चंडी पाठ, शिव अभिषेक, शिव पुराण, देवी भागवत आदि पाठ आयोजित किए गए और विशाल शोभायात्रा निकाली गई फिर इसी दिन मां भामेश्वरी मिशनरी ट्रस्ट द्वारा बस स्टैंड पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया उपरांत कार्यक्रम के मुताबिक पाठ का भोग डाला गया, हवन यज्ञ की पूर्ण आहुति दी गई और रात को मां का विशाल जागरण हुआ जिस दौरान प्रमुख कलाकार योग राज योगी, महंत राज कुमार और राय जुजार की ओर से महामाई की महिमा का गुणगान किया गया इसी दौरान संगतों को मां का भंडारा निरंतर वितरित किया गया।इस अवसर पर बहन विनोद कुमारी जी (चेयरपर्सन, मां भामेश्वरी मिशनरी ट्रस्ट), गुरनाम सिंह जस्वाल, शांति देवी, कुलदीप कौर, तृप्ता देवी, चंद्र प्रकाश (दिल्ली), हरपाल सिंह कुंडी, हरमेश चंद्र, पम्मी (देहरादून), भूषण (देहरादून), मुकेश पंडित, अमरजीत भाम, टिंकू जस्वाल, हैपी पधियाणा, रोशन भाम, गुरजीत जस्वाल, सनी जस्वाल, विशाल शर्मा, तमरेश (कनाडा), नरिंदर हार्टा, दीपा जस्वाल, डॉक्टर टोनी भाम, सुदर्शन धीर आदि उपस्थित थे।

Comments