पवित्र वेईं किनारे विकास को नई गतिसैदोंवाल से भूषा पुल तक 3 करोड़ की लागत से 7 किलोमीटर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी: संत बलबीर सिंह सींचेवाल- गांव गालोवाल पहुंचे राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सींचेवाल- विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण व डीसी आशिका जैन भी रहे मौजूद


होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 
राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरण संरक्षण के अग्रदूत संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने आज दसूहा के गांव गालोवाल का दौरा कर पवित्र वेईं से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की तथा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर दसूहा के विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण और डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन विशेष रूप से उपस्थित रही।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रशासनिक प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। पवित्र वेईं के किनारे बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, बाढ़ व कटाव से हुए नुकसान तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने कहा कि पवित्र वेईं के साथ सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई जा रही थी। इस मांग को पूरा करते हुए पंजाब सरकार ने टेरकियाने से सुल्तानपुर लोधी तक जाने वाली पवित्र वेईं के किनारे दसूहा क्षेत्र के गांव सैदोंवाल से भूषा पुल तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर करीब 3 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिससे दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन सुविधाजनक होगा।
उन्होंने बताया कि पवित्र वेईं पर एक महत्वपूर्ण गेट के निर्माण से जुड़ी समस्या भी लंबे समय से लंबित थी। अब करीब 3.5 लाख रुपए की लागत से इस गेट के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
पेयजल समस्या पर बोलते हुए संत सींचेवाल ने कहा कि जिन गांवों में पीने के पानी की किल्लत है, वहां पहले भी टैंकर उपलब्ध करवाए गए हैं और जो गांव अब तक वंचित रह गए हैं, उन्हें भी जल्द टैंकर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पवित्र वेईं के तेज बहाव के कारण कुछ स्थानों पर कटाव व नुकसान हुआ है। ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षात्मक ठोकरें, पुल निर्माण और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए संबंधित विभागों द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सरकार से फंड लेकर प्राथमिकता के अनुसार कार्य शुरू किए जाएंगे।
विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण ने कहा कि पवित्र वेईं से जुड़े क्षेत्रों में विकास कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। सड़क निर्माण, गेट, पुल, जल निकासी और कटाव से सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम हो रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरपंचों व ग्रामीणों द्वारा रखी गई जायज मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।
बैठक के अंत में संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने जिला प्रशासन, एसडीएम और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने भी बाबा सींचेवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पर्यावरण, जलभराव और बुनियादी समस्याओं का स्थायी समाधान संभव हो पाया है।
इस मौके पर एसडीएम दसूहा कंवलजीत सिंह, डीएसपी दसूहा बलविंदर सिंह जौड़ा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments