माहिलपुर/दलजीत अजनोहा
श्री गुरू रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान चरणछोह सचखंड बेगमपुरा श्री खुरालगढ़ साहिब के लंगरों के लिए मलकीत सिंह दियोल गांव घोलिया खुरद जिला मोगा ने 11 हजार रुपये की सेवा की है। इस अवसर पर परिवार और संगतों का धन्यवाद करते हुए संत सत्विंदर हीरा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन (रजि.) भारत ने कहा कि संगत से मिले प्यार और सम्मान से ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन की पूरी टीम और प्रबंधकों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश की संगतों के सहयोग से चरणछोह बेगमपुरा सचखंड श्री खुरालगढ़ साहिब पर 31 दिसंबर रात के समागमों में बहुत बड़ा ठाठ मारता समूह एकत्र हुआ और उसके बाद संगतें बड़ी श्रद्धा पूर्वक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि सतगुरू रविदास महाराज जी की क्रांतिकारी बानी और आदि धर्म के रहबरों के मिशन के प्रचार प्रसार के लिए यहां बहुत जल्द रोजाना सतिसंग समागम आरंभ किए जा रहे हैं।संत सत्विंदर हीरा ने कहा कि सतगुरू रविदास महाराज जी के "बेगमपुरा शहर" के संकल्प को मंजिल की ओर ले जाने के लिए पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी वर्ग और यूथ को आदि धर्म मिशन के प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आदि धर्मी कौम धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर मजबूत होकर आगे बढ़ सके और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुनहरा बन सके।
Comments
Post a Comment