नगर निगम चुनावों में अपनी हार को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सभी नियम तोड़ कर वार्डबंदी की : तीक्ष्ण सूदकहा : जनता आप की चलाकियां नहीं चलने देंगी।
होशियारपुर ( 30 दलजीत अज्नोहा
पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा आज एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि आम आदमी पार्टी होशियारपुर में अपनी गिरती साख को बचाने के लिए साम, दाम, दण्ड ,भेद की नीति अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सीमा में कोई नया क्षेत्र नहीं आया तथा ना ही जनगणना के माध्यम से जनसंख्या में बढ़ोतरी का पता चला हैं। परन्तु सरकार द्वारा नगर निगम के ठेका कर्मियों के अनाड़ी जरिए फर्जी जनगणना करवा के वार्डबंदी करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि वार्डबंदी के साथ वार्डों की अलग-अलग वर्गों की जनसंख्या के बारे में भी नही बताया गया। अपने चहेतों को खुश करने के लिए महिलाओं का एक वार्ड आरक्षण की सीमा से अधिक कर दिया गया। जब कि पिछड़ी श्रेणियों के लम्बे समय से दो वार्ड आरक्षित होते चले आ रहे थे, उन में से एक वार्ड समान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया जो कि पिछड़ी श्रेणियों के साथ सरासर धक्का तथा अन्याय हैं। बहुत से मोहल्लो को तोड़-मरोड़ कर एक दूसरे से अलग कर दिया गया तथा भाजपा के दिग्ज नेताओं पूर्व मेयर शिव सूद, पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, पूर्व पार्षद श्रीमती राकेश सूद, पूर्व पार्षद कविता परमार, पूर्व पार्षद सुरेखा बरजाता के वार्डों का जान-बूझ कर आरक्षण इस प्रकार किया गया हैं कि यह सभी लोग आरक्षण की बजाह से मैदान से बहार हो जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के मौजूदा पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी के पिछले वार्ड 36 मौजूदा वार्ड 5 में सबसे अधिक जनसंख्या अनुसूचित जाती की हैं , परन्तु नियमों के विरूध जाते हुए उसे समान्य स्त्री के लिए आरक्षित कर दिया। इस अवैध वार्डबंदी की सबसे खास बात यह है कि वार्डों को आम आदमी पार्टी की सुविधा अनुसार रखा गया हैं। आप विधायक के पुराने वार्ड नंबर 6 को वार्ड नंबर 34 बनाया गया हैं परन्तु उस का आरक्षण समान्य रखने के लिए पंक्ति को तोड़ कर वार्ड नंबर 35 को उससे पहले लगा दिया गया हैं। इस तरह वार्ड नंबर 34, 35, 36 क्रमश: से निरंतरता में नहीं हैं। श्री सूद ने कहा कि वार्डबंदी पर इतराज जताने के लिए 7 दिन दिए गए थे जिन में 26 , 27,28 तीन छुट्टियो को भी शामिल कर लिया गया हैं । इस तरह वार्डबंदी को अच्छी तरह समझने तथा नक्शे का मिलान करने के लिए मात्र 4 दिन ही बचे थे। उन्होंने मांग की मौजूदा वार्डबंदी को निरस्त किया जाए तथा सभी राजनीतिक दलों की उपास्थिती में पुनः वार्डबंदी की जाए। इस मौके पर श्री सूद के साथ विनोद परमार, मोहिंदर पाल धीमान, यशपाल शर्मा, बलविंदर सिंह बिल्ला तथा अश्वनी कुमार आदि भी उपास्थि थे।
Comments
Post a Comment