हरिनाम संकीर्तन मंडली श्री सिद्धेश्वर मंदिर बस्सी ग़ुलाम हुसैन द्वारा संकीर्तन का आयोजन स्वामी उदयगिरि जी महाराज के आशीर्वाद से किया गया
होशियारपुर दलजीत अज्नोहा
संकीर्तन 1101 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ हेतु निर्माणाधीन यज्ञशाला में देवेन्द्र पाल सैनी पाली के सौजन्य से किया गया । इस अवसर पर लंगर प्रसाद भी वितरित किया गया । इस अवसर पर संकीर्तन कर्ता सचिन शास्त्री , प्रिंसिपल राजन अरोड़ा और शक्ति सागर ने मधुर आवाज़ में भजन गाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया । कीर्तन के उपरांत स्वामी उदयगिरि जी महाराज ने अपने दिव्य संदेश में कहा कि 19 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक हो रहे 1101 कुण्डीय अति दुर्लभ रुद्र महायज्ञ में आहुति अर्पित करके जनमानस को पुण्य का भागी बनना चाहिए । यज्ञ परंपरा वैदिक काल से ही विद्यमान है । यज्ञ में अग्नि को अर्पित आहुति द्वारा ही देवगन हवि ग्रहण करते हैं और फलस्वरूप पुण्य फल प्रदान करते हैं ।
यज्ञ का उद्देश्य “ शिवसंकल्प “ एवं भक्तों की रक्षा की रक्षा है ।
इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती सूद मेहता , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरवीर सिंह नंदी , डॉ हर्षविंदर सिंह पठानिया , पंच प्रवीण सैनी , विवेक सूद , संजीव सूद , अनुराग सूद , यशोदानंद गुप्ता , सरपंच सुखजिंदर सिंह सैनी , कमल शर्मा कवि और अन्य भक्तगण उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment