जिला निर्वाचन अधिकारी ने होशियारपुर में ई.वी.एम वेयरहाउस की त्रैमासिक पड़ताल की- राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
होशियारपुर, 30 दलजीत अज्नोहा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिला स्तर पर बनाए गए ई.वी.एम वेयरहाउस की दिसंबर 2025 की त्रैमासिक पड़ताल आज डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन की ओर से की गई। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
पड़ताल प्रक्रिया के तहत वेयरहाउस को खोलकर ई.वी.एम व वी.वी.पैट मशीनों की स्थिति, सुरक्षा प्रबंध, सीलिंग व्यवस्था तथा सी.सी.टी.वी निगरानी व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया। सभी संबंधित रिकॉर्ड, लॉगबुक एवं एंट्री रजिस्टरों की भी जांच की गई ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन ने कहा कि ई.वी.एम वेयरहाउस की तिमाही पड़ताल एक नियमित एवं आवश्यक प्रक्रिया है, जो प्रत्येक जिले में समय-समय पर की जाती है। इसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखना है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि होशियारपुर जिले में वेयरहाउस की व्यवस्था उच्चतम मानकों के अनुरूप पाई गई है।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस दौरान पूरी प्रक्रिया पर संतुष्टि प्रकट की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से जय राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रजनीश टंडन, बी.जे.पी से भूषण कुमार, शिरोमणि अकाली दल से लखविंदर लेखी और सी.पी.आई (एम) से बलविंदर सिंह के अलावा चुनाव कानूगो दीपक कुमार और लखवीर सिंह भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment