रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मॉडर्न मेडिसन में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी की भूमिका पर सेमिनार आयोजित


होशियारपुर /दलजीत अज्नोहा रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी द्वारा “ द  रोल ऑफ़ इंटरवेंशनल रेडियोलोजी  इन  मॉडर्न  मेडिसन ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन एलाइड एंड हेल्थ केयर साइंसेज के डीन डॉ. अतुल खजूरिया के नेतृत्व तथा एचओडी डॉ. सुखमीत कौर बेदी के मार्गदर्शन में किया गया।
सेमिनार में डॉ. विवेक अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी की आधुनिक चिकित्सा में बढ़ती भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इमेजिंग गाइडेंस के माध्यम से की जाने वाली यह तकनीक कम चीरे के साथ उपचार संभव बनाती है, जिससे मरीजों को कम दर्द, कम जोखिम और शीघ्र स्वस्थ होने का लाभ मिलता है।
डॉ. अग्रवाल ने कैंसर उपचार, हृदय रोग, स्ट्रोक, रक्तस्राव नियंत्रण और दर्द प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी की उपयोगिता को उदाहरणों के माध्यम से समझाया। साथ ही विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं और भविष्य में होने वाली तकनीकी प्रगति की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर डॉ. सुखमीत कौर बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी आधुनिक चिकित्सा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और तेजी से विकसित होता क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कम चीरे वाली तकनीकों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसके माध्यम से मरीजों को सुरक्षित, प्रभावी तथा कम समय में उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस उभरते क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
डॉ सुखमीत ने बताया कि   कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के महत्व से अवगत कराना और उन्हें आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जागरूक करना रहा।  इस मौके डीन डॉ. अतुल खजूरिया  ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे वक्ताओं का धन्यवाद किया।  सेमीनार में  विद्यार्थियों के अलावा  प्रो अदिति ,प्रो पूजा सम्याल , प्रो साकिब  आदि उपसिथत थे।

Comments