होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाबी भाषा, साहित्य, संस्कृति, इतिहास और भूगोल के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस बार भाषाई विभाग पंजाब के निर्देशानुसार, निदेशक भाषाई विभाग जसवंत सिंह ज़फ़र हुरां के नेतृत्व में जिला मोगा में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के वर्ग ‘अ’ में होशियारपुर जिले के सरकारी कॉलेज तलवाड़ा की बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा मनदीप कौर ने पंजाब भर में प्रथम स्थान हासिल कर अपने जिले, माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है।छात्रा मनदीप कौर को 2000 रुपये नकद पुरस्कार, मेडल, प्रमाण पत्र और भाषाई विभाग हुसियारपुर कार्यालय द्वारा पुस्तकों के सेट से सम्मानित किया गया। सहायक कमिश्नर ओइशी मंडल ने बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को आगामी बड़े परीक्षा उत्तीर्ण करने में मददगार साबित होती हैं। जब मनदीप कौर ने बताया कि उनका सपना आई.ए.एस. परीक्षा पास कर उप जिला कमिश्नर बनने का है, तब सहायक कमिश्नर ने उनके साथ आई.ए.एस. परीक्षा की तैयारी के कई टिप्स साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए डॉ. जसवंत राय, खोज अधिकारी ने कहा कि भाषाई विभाग प्रत्येक वर्ष यह प्रतियोगिताएं तीन वर्गों में आयोजित करता है – पहला वर्ग छठीं से आठवीं, दूसरा नववीं से बारहवीं और तीसरा स्नातक के छात्रों के लिए। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 1000, 750 और 500 रुपये के पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि लगभग दोगुनी होती है। इन प्रतियोगिताओं से जहां छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं वे आगामी परीक्षाओं के साथ-साथ पंजाबी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रति प्रेम भी विकसित करते हैं। इस कार्यक्रम में भाषाई विभाग के कार्यालय से स्टाफ सदस्य बिरेंद्र सिंह, लाल सिंह और पुष्पा रानी भी मौजूद थे।

Comments
Post a Comment